Kavita Jha

Add To collaction

मेरी बैस्टी मेरी डायरी# डायरी लेखन प्रतियोगिता -17-Dec-2021

24 दिसंबर
अप्रैल की यादों के साथ हाजिर हूं बैस्टी...
अप्रैल मेरे लिए खास है,इसी महीने के 27 तारिख को छोटे बेटे का जन्म हुआ था 2009 में।दो साल से तो जन्मदिन पार्टी में बेटा अपने दोस्तों को बुला नहीं पाता।पर उस समय इसकी चारों बहनें इसके साथ हैं तो खूब इंजॉय किया था इस बार भी अपने जन्म दिन पर।रात को बारह बजे पहले केक काटा फिर टीवी पर एक सर्प्राइज विडियो देखा हम सबने जो मेरी नन्द की बेटी ने दिन में सबके पास जाकर पूछा था इसके बारे में कुछ बताओ ... मैं उस समय बर्तन मांज रही थी, तो पहले तो समझ नहीं आया फिर मैंने पूछा कौन है अमृत?? बस इसी तरह किसी को सोते में उठाकर तो किसी को खाते समय और किसी को बाल बांधते समय... बहुत ही मजेदार बना था वो विडियो। मेरा वाला देखकर तो सबका हंसते हंसते बुरा हाल हो गया और छोटा नाराज हो गया,तुम मुझे भूल गई और मुंह फुलाकर बैठ गया।
ये तो थी प्यारी सी याद..
इसी महीने यानि 13 अप्रैल को वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वैक्सीनेशन से पहले से ही मेरे दांतों में बहुत दर्द था जिसके कारण बुखार हो जाता था, लगातार पेनकिलर खा रही थी, याद है उस दिन मंगलवार का मेरा व्रत था। पता नहीं किस कारण से पर इंजैक्शन लेने के अगले दिन से ही तबियत बहुत खराब हो गई, जो लगातार बिगड़ती ही गई। इसके बारे में बताऊंगी मई की यादों में।
अप्रैल महीने में मनाया जाने वाला त्यौहार बैसाखी जो 14 अप्रैल को मनाया जाता है जिसे हम सतुआएन पावन कहते हैं, उस दिन सत्तू और गुड़ भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।फिर बेसन की सब्जी जिसे हम बरी कहते हैं वो बनता है और चना दाल भरकर रोटी। यानि उस दिन चने से बनी हर चीज खाई जाती है।किसी भी महीने को याद रखने के लिए उस महीने के त्यौहार और उसमें बनने वाले पकवान उस महीने की यादों में शामिल हो जाते हैं। अगले दिन यानी 15 अप्रैल को जूड़ शितल.. जिस दिन पहले तो गांव घर में चूल्हा नहीं जलाते थे और बासी खाना खाते थे।इस दिन होली की तरह कीचड़ मिट्टी से खेला जाता है।अब शहरों में तो शायद ही कोई इसे मानता है पर हम घर के हर दरवाजे के दोनों कोनों पर बासी खाने को रखते हैं... जिसे चींटी और कीड़े मकोड़े खाते हैं।
अप्रैल में भी मेरा लेखन सफर जारी था और इसी महीने की डायरी से बैस्टी मुझे पहचान मिली डायरी लेखन में, पहली बार तूं और मैं प्रतियोगिता परिणाम में नजर आए जो पिछले तीन महीनों से नज़र नहीं आ रहे थे और अगले ही महीने यानि मई में तो.. ये बताऊंगी अगले पन्ने में..
कविता झा'काव्या कवि'
#लेखनी
#डायरी प्रतियोगिता

   5
0 Comments